Search Anythings

Thursday, 20 March 2014

Partner ko khush rakhane ke liye baten

PARTNER को खुश रखने की बातें

जोश-ए-जवानी सेक्शन में अभी तक हम हेल्थी ऐंड हैपी सेक्शुअल LIFE  के कई Tips दे चुके हैं।
जोश-ए-जवानी सेक्शन में अभी तक हम हेल्थी ऐंड हैपी सेक्शुअल LIFE  के कई Tips दे चुके हैं। मगर यह बहुत जरूरी है कि बाकी Tips को अपनाने के चक्कर में बुनियादी चीजें नजरअंदाज न हो जाएं। इसलिए पेश हैं अपनी PARTNER को खुश करने की 4 बुनियादी Tips:

1. प्राइवेट पार्ट को बनाइए SEX टॉय ख्याल रखें कि आपकी PARTNER PORN MOVIE ऐक्ट्रेस नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आप उसे सही तरीके से ट्रीट करें। मगर SEX को सिर्फ अपनी जरूरत को पूरा करने का जरिया बनाना सही नहीं है, जरूरी है कि आप अपनी PARTNER की इच्छाओं का भी ख्याल रखें। ज्यादातर विमिन चाहती हैं कि उनका PARTNER SEX से पहले थोड़ा प्लेफुल रहे। इसके लिए ज्यादा नहीं, आप अपने प्राइवेट पार्ट को भी एक SEX टॉय की तरह यूज कर सकते हैं। पेनिट्रेटिव SEX ही सब कुछ नहीं है।

2. जानें, क्या चाहती है PARTNER SEX के दौरान सही पोजिशन का चुनाव भी जरूरी है। इस बात का ख्याल रखें कि आपकी PARTNER के प्राइवेट पार्ट का शुरुआती 2 इंच का हिस्सा ही सबसे ज्यादा सेंसिटिव होता है। इसमें सबसे ज्यादा सेंसिटिव नर्व्स ऊपर की तरफ होती हैं। इसलिए पेनिट्रेशन के वक्त उन नर्व्स को स्टिमुलेट करना जरूरी है। इसके लिए सही पोजिशन अपनाएं। बेहतर होगा अगर पेनिट्रेशन के वक्त आपकी PARTNER पीठ के बल लेटी हो और उनके घुटने उसकी चेस्ट पर रेस्ट कर रहे हों।

3. स्पीड में बदलाव लाना भी जरूरी PORN फिल्मों की देखा-देखी में असल जिंदगी में एक्सपेरिमेंट करना सही नहीं है। इसलिए SEX के दौरान नैचरल बिहेवियर रखिए। आपके मन में अगर यही घूमता रहेगा कि मुझे क्या-कैसे करना है तो आप ENJOY नहीं कर पाएंगे। PARTNER को भी प्लैजर तभी मिलेगा, जब आप सही स्पीड अपनाएंगे। शुरुआत हल्के स्ट्रॉक्स से करें और फिर जैसे-जैसे आप क्लाइमैक्स के करीब पहुंचें, एक्साइटमेंट के हिसाब से ही स्पीड बढ़ाएं। अगर आप दिमाग को खाली रखेंगे, तो यह सब करने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।

4. BODY को एक्सप्लोर करें ख्याल रखें कि आपकी PARTNER के प्राइवेट पार्ट्स ही सब कुछ नहीं हैं। उसकी BODY के बाकी हिस्से भी आपके लिए उतने ही मायने रखने चाहिए। कुछ वक्त उसके गले को दुलारते हुए बिताइए। BODY के अलग-अलग हिस्सों को एक्सप्लोर कीजिए, TOUCH कीजिए और किस कीजिए। इससे न सिर्फ आपकी PARTNER को अच्छा लगेगा, बल्कि आप दोनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा।

Realated link: पूर्ण यौन तृप्ति | प्रेम कला | चरम सुख

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media