Search Anythings

Friday 21 February 2014

Condom ka istemal kaise karen

Condom का इस्‍तेमाल कैसे करें

Condom का इस्‍तेमाल सावधानी से करना चाहिए। लेटेक्‍स या पोलीमेरीथीन Condom की खरीदें। अगर किसी व्‍यक्ति को इससे एलर्जी हो, तभी उसे अन्‍य उत्‍पादों से बने Condom का रुख करना चाहिए। इस्‍तेमाल से पहले एक बार Condom की सील और एक्‍सपायरी डेट की पुष्टि कर लें। इसे अपनी जेब, कार अथवा पर्स में ज्‍यादा लंबे समय तक न रखें। Condom को ठंडे और सूखे स्‍थान पर रखना चाहिए। एक Condom को केवल एक ही बार इस्‍तेमाल करना चाहिए। Condom के पैकेट को मुंह या नाखूनों से न खोलें। क्षतिग्रस्‍त Condom इस्‍तेमाल न करें। Condom की रिंग बाहर की ओर हो। उसमें से हवा निकालने के बाद उसे पेनिस पर चढ़ाकर नीचे की ओर अनरोल करें। पेनिस जब उत्तेजित हो उसी समय उस पर Condom चढ़ाना चाहिए। Condom को Sex क्रिया से पहले ही चढ़ाना चाहिए। यौन रोग और अनचाहे गर्भ से बचाने का यह बहुत अच्‍छा उपाय है।………………..

Read more click here

Condom

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media