Search Anythings

Thursday 5 June 2014

Mere Garbhavati hone ke baad sex karva band kar diya

मेरे गर्भवती (Pregnant) होने के बाद सेक्स (Sex) करना बंद कर दिया
 मेरे गर्भवती (Pregnant) होने के बाद सेक्स (Sex) करना बंद कर दिया
जैसे ही अमन और रचना को पता चला कि रचना के गर्भवती (Pregnant) है उन्होने सेक्स (Sex) करना बंद कर दिया। रचना और अमन का यह मानना था की इस समय सेक्स (Sex) करने से बच्चे को हानि हो पहुच सकता है।  इसके चलते उन्होने क्या खोया और क्या पाया ये तो उन्ही को पता है।
अमन और रचना से शादी करे 5 साल ही सुखद बीते थेसभी जानकारों में हमारे रिश्ते की बड़ी तारीफ होती थीसभी का कहना था की अमन और रचना मानो एक दूसरे के लिए ही बने हैंसमय के साथ साथ इनका प्यार और गहरा होता गया। रचना सोचती थी की अमन से बेहतर उसका जीवन साथी हो ही नही सकता था। वैवाहिक जीवन आराम से कट रहा था।
माता पिता बनने का  फैसला अमन और रचना जीवन में और खुशियां लेकर आया था। लेकिन कुछ ही समय बाद एक एक बड़ा बदलाव आया और उन्होंने सेक्स (Sex) करना बंद कर दिया इससे पहले रचना को दो बार गर्भपात हो चूका था और डॉक्टर ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया था की यह थोड़ा जटिल मामला हो सकता है इसका अर्थ था की उन्हें सामान्य से ज़्यादा सावधान रहने की आवश्यकता थी, खानपान का ध्यान, तनाव और थकान से बचने की कोशिश इत्यादि डॉक्टर ने भी उन्हें "पहले तीन माह तक सेक्स (Sex) न करने की सलाह दी। और सावधानी के नज़रिये से गुदा मैथुन या मुख मैथुन के समय योनि में किसी भी तरह से हवा के प्रवाह से बचना ज़रूरी थाI
पहले कुछ हफ्ते तो उनके जीवन में आई इस नयी ख़ुशी और उसके रोमांच के चलते सेक्स (Sex) का ख्याल भी मन में नहीं आया लेकिन जैसे जैसे समय गुज़रा हमें एक दूसरे के शरीर की ज़रूरत महसूस होने लगी और एक झुंझलाहट ने जन्म ले लिया
हम कामोत्तेजित न होने की इतनी कोशिश करते थे की दरअसल हर समय हमारे दिमाग में यही चलता रहता था यहाँ तक कि जब डॉक्टर ने हमें सावधानीपूर्वक सेक्स (Sex) करने कि सलाह भी दे दे तो भी हमने डर के चलते हिम्मत नहीं की मुझे लगता था कि ऐसा करते हुए मेरा लिंग शिशु को कहीं चोट न पहुंचा दे! अमन ने कहा।
हमने कोशिश भी कि, सिर्फ चुम्बन और आलिंगन से हम उत्तेजित हो जाते और फिर अमन बाथरूम में जाकर हस्तमैथुन कर लेता था मुझे असंतुष्टि होती थी और अमन को भी बुरा लगता था बात यहाँ तक आ पहुंची कि यदि टीवी में कोई सेक्सी दृश्य आता था तो हम चैनल ही बदल देते थे ताकि मैं में ऐसे ख्याल भी न आ पाएं
जिस चीज़ का हम इतना मज़ा लेते थे, अचानक उसके बारे में बात करना भी अब मुमकिन नहीं था। हम खुश तो थे लेकिन सेक्स (Sex) कि कमी के चलते एक कुंठा हमें एक दूसरे से दूर ले जा रही हैई अब कोई मीठी शरारतें नहीं हैं, और न ही सेक्स (Sex) से पहले कि बदमाशियां और सेक्स (Sex) के बाद कि प्यार भरी बातें।
रचना ने अपनी ये समस्या अपनी बहन पूजा को बताईI पूजा ने कहा, धीमी शुरवात करो, मुखमैथुन और उँगलियों के प्रयोग से।  बच्चे के अन्य के बाद तुम क्या क्या करोगे इस बारे में बातें करोसाथ में बहार घूमने जाओ, वो सब करो जो तुम्हे बच्चे के आने के बाद काफी समय तक करने को नहीं मिलेगा
अमन बताते हैं, हमने पूजा कि सलाह मानी और उसका पालन कियाएक दूसरे को सहज, सरल तरीके से प्यार करना सुरक्षित थाI ये एहसास काफी अच्छा था।  जल्दबाज़ी कि बजाए आराम से हर पल का लुत्फ़ उठाना सबकुछ मानो पहले से भी बेहतर होने लगाI मैंने तो रचना से यहाँ तक कह दिया कि काश तुम कुछ दिन और गर्भवती रह पाती!
Related links:  सुहागरातSex Therapy   | पूर्ण यौन तृप्ति  | चरम सुख की प्राप्ति

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media