Search Anythings

Friday, 21 March 2014

Sex positions

सेक्स पोजिशन

मिशनरी पोजिशन: इसे मैन ऑन टॉप पोजिशन भी कहा जाता है।
1. मिशनरी पोजिशन: इसे मैन ऑन टॉप पोजिशन भी कहा जाता है। यह पोजिशन प्रेगनेंट होने के लिए बेस्ट है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे डीप पेनिट्रेशन होता है और स्पर्म्स सर्विक्स के पास रीलीज होते हैं।

2. हिप्स ऊंचाई पर रखें: SEX के दौरान तकिए की मदद से हिप्स को थोड़ा ऊपर उठाना कंसीव करने में मदद करता है, क्योंकि इससे फीमेल सर्विक्स को मेल स्पर्म्स को रीसीव करने में आसानी रहती है।

3. डॉगी स्टाइल: इसे रीयर एंट्री पोजिशन कहते हैं, जिसमें SEX के दौरान पुरुष रीयर साइड से पेनिट्रेशन करता है। इस पोजिशन में भी SPERM फीमेल सर्विक्स के पास डिपॉजिट होते हैं, जिससे कॉन्सेप्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

4. साइड बाइ साइड: अगल-बगल लेटकर इंटरकोर्स करना भी कंसीव करने के लिए मददगार होता है, क्योंकि इससे सर्विक्स को मेल स्पर्म्स रिसीव करने में मदद मिलती है।

5. ऑर्गैज़म जरूरी: सबसे जरूरी है ऑर्गैज़म। हालांकि, इसका सेक्शुअल पोजिशन से तो कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इंटरकोर्स के दौरान फीमेल को भी ऑर्गैजम होना बेहद जरूरी है। स्टडीज़ के मुताबिक आर्गैज़म के दौरान फीमेल ऑर्गन में कुछ इस तरह का कॉन्ट्रैक्शन होता है, जिससे स्पर्म्स सर्विक्स की तरफ पुश होते हैं।

आखिर में: कंसीव करने की कोशिश के दौरान सारा ध्यान पोजिशंस पर ही न दें। ऐसा न हो कि बेवजह टेंशन में आकर आप कीमती लम्हों को बर्बाद कर दें। MOOD लाइट रखें और ENJOY करें।

Related links: प्रेम करने की कला | सेक्स में नयापन | संभोग और आसन | संभोग क्या है?

5 comments:

  1. How to arose a woman who has no desire for sex ? is sex desire decreases in women after 45years age ?

    ReplyDelete
  2. You can kiss with your perter's vagina and some ayurvedic medicine is useful for you that is in jkhealthworld.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thx for suggestions but what is she is not even allowing to touch, nooooooo not vergina, but body....

      Delete
    2. Aarti ji mere pati mujhse ass sex ki dimond karte pr mujhe dr lagta he me kya karu ek bar vo try bhi kiye butt pain bahut huwa mane mana kr diya vo gussa bhi ho jate he unka loda bahut bada and mota he koi upay bataye

      Delete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media