क्या मासिक धर्म में भी गर्भ ठहर सकता है?
प्रश्न: मेरी आयु 22 वर्ष है। मेरी नई-नई शादी हुई है। मैंने पिछले दिनों माहवारी के दौरान ही अपनी बीवी से Sex किया है। कृपया मार्गदर्शन दें, क्या पीरियड के दौरान Sex करने से गर्भ ठहर सकता है?
उत्तर: सामान्यत: ऐसा होता नहीं है, लेकिन अगर किसी स्त्री का मासिक रक्त स्राव अनियमित चल रहा हो तो उसे मासिक रक्त स्राव के दौरान भी संभोग करने से गर्भ ठहर सकता है।
वैसे इन दिनों Sex में स्त्री की रुचि नहीं रहती। साथ ही रक्तस्राव के कारण कमजोरी भी रहती है तो कोशिश करें की अपनी बीवी को आराम दें। इसके अलावा इन दिनों होने वाले डिस्चार्ज के चलते योनि (Vagina) की साफ-सफाई ठीक तरह से नहीं हो पाती जिस कारण पुरुष को इंफेक्शन भी हो सकता है। बेहतर है कि इन दिनों थोड़ा नियंत्रण रखें।……………
Read more click here
No comments:
Post a Comment