Sex में 'चरमसुख' है लंबी आयु का राज
एक अध्ययन से पता चला है कि लंबी आयु वालों का Sex जीवन बेहद सकिय होता है। अमेरिका के एक विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस अध्ययन में लगभग 250 जोड़ों के Sex life पर सर्वे के बाद यह निष्कर्ष आया है। इस सभी की आयु 75 से 90 वर्ष के बीच थी। तो अब माना जा सकता है कि लंबी उम्र जीने के लिए बढ़िया Sex लाइफ जरूरी है।
वैज्ञानिकों द्वारा शोध में यह भी सामने आया है कि जब तीव्र, आनन्ददायक और संतुष्टिपूर्ण Sex करते हैं तो जिन्दगी में कई साल और जुड़ जाते हैं। नियमित रूप से Sex करने से उम्र में 8 साल तक का इजाफा हो सकता है। यही नहीं, जितने ज्यादा ऑर्गैज्म (Sex का चरमसुख) आप महसूस करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके अधिक जीने की संभावना बढ़ेगी।……………
Read more click here
No comments:
Post a Comment