Search Anythings

Friday, 31 January 2014

Sex Parphyum Door karata hai Rog

Sex परफ्यूम दूर करता है रोग 

आप शीर्षक पढ़कर चौंक गए होंगे कि भला Sex परफ्यूम भी होता है। इसमें चौंकने की कोई बात नहीं है। Doctors व वैज्ञानिकों ने शोध करके यह पता लगाया है कि Sex अगर स्वस्थ दिल-दिमाग और मानसिकता से किया जाए तो फेरोमोंस नामक रसायन शरीर में एक प्रकार की गंध उत्पन्न करता है, जिसे Sex परफ्यूम कहा जा सकता है।

यह Sex परफ्यूम दिल व दिमाग को असाधारण सुख व शांति देता है। Sex हृदय रोग, मानसिक तनाव (Tension), रक्तचाप और दिल के दौरे से दूर रखता है। Sex से दूर भागने वाले इन रोगों से अधिक पीड़ित रहते हैं।

Sex से शरीर में अनेक प्रकार के हार्मोन उत्पन्न होते हैं, जो शरीर के स्वास्थ्य एवं सौंदर्य को बनाए रखने में सहायक होते हैं। इससे पहले वैज्ञानिक यह सिद्ध कर चुके हैं कि Sex कई रोगों का इलाज भी है। जीवन में Sex एक-दूजे के बीच सुख, आनंद, अपनापन लाता है, वहीं एक-दूजे की हेल्थ एवं ब्यूटी को भी बनाए रखता है।

Read more click here
सेक्स से संबन्धित रोग

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media