Search Anythings

Wednesday, 22 January 2014

Sex Tips by Expert

Sex टिप्स : एक्स्पर्ट की सलाह

छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर व्यक्ति अपनी Sex लाइफ को एंजॉय कर सकता है। Sex के दौरान न तो आक्रामक रुख अपनाएं न ही अपने Partner पर हावी होने की कोशिश करें। हां, उसके साथ सहजता से पेश आए साथ ही उसकी पसंद-नापंसद का भी खयाल रखें। ख्यात सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. नीलम गुप्ता के अनुसार Sex के दौरान अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो जीवन सुखमय और आनंददायक हो सकता है।

आदर्श Sex के लिए फोर लेटर वर्ड अर्थात चार अक्षरों के शब्द (TALK) को हमेशा अहमियत दें। अपने Partner से बातचीत करें और उससे सेक्सुअल प्रिफरेंस अवश्य पूछें। कभी भी उस पर अपनी इच्छा नहीं थोपें।

Sex की किसी भी क्रिया अथवा विविधता के लिए अपने साथी की इच्छा अथवा अनिच्छा का पूरा सम्मान करें। उसके साथ सहजता से पेश आएं। किसी भी प्रकार की जोर-जबर्दस्ती आपको अपने साथी से दूर कर सकती है।

हमेशा याद रखें कि Sex का सुख दो पैरों के बीच नहीं बल्कि दो कानों के बीच अर्थात मस्तिष्क में होता है। शारीरिक संतु‍ष्टि के लिए ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे आपका Partner नाराज हो जाए अथवा तनाव (Tension)ग्रस्त हो जाए।………….

Read more click here

जीवन सुखमय और आनंददायक

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media