मेरा बॉयफ्रेंड Porn क्यों देखता है?
"मोहित और मेरे
बीच एक शारीरिक रिश्ता था हम दोनो एक साथ दो साल रहे। लेकिन मुझे पता भी नहीं चला
था कि वह वो Porn
देखकर हस्तमैथुन करता है, मुझे विश्वास नहीं हुआI"
मै मोहित से बहुत प्यार करती हूं। इसीलिए
तो हमने एक साल पहले से ही एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं। उस दौरान हम रोज़
सेक्स (Sex)
करते थे और मेरा यकीन था की हमारा सेक्स जीवन (Sexual Life) काफी अच्छा चल चलेगा। कम से कम मैं तो यहॉ समझती
थी। एक जब मैंने अपना Laptop मोहित को
इस्तेमाल करने के लिए दिया क्यूंकि उसके Laptop ख़राब हो गया था तो मुझे पता चला कि Porn देखता है।
One week बाद उसने नया Laptop ले लिया और मुझे मेरा वापस कर दिया। एक दिन मैं अपनी एक सहेली के साथ Laptop पर कुछ काम कर रही थी। इस सहेली
को मेरा और मोहित का बिना शादी (Marriage)
के साथ रहना वैसे भी गलत लगता था और अचानक Laptop में कुछ ढूँढ़ते हुए कुछ Porn website अचानक ही सामने आ गयी। उसने मुझसे कहा," तुमको
भी ये सब देखने की ज़रूरत पड़ती है? मुझे तो लगा था की ऐसे रिश्तों में सेक्स
(Sex) की कमी नहीं
होती होगीI"
मेरे पास उसकी इस बात का कोई जवाब नहीं
बचा थाई उसके जाने के बाद मैंने क्रोम ब्राउज़र पर इंटरनेट पर खोली गयी सभी Site का ब्यौरा देखा और मुझे काफी बड़ा झटका
लगा। मुझे लगता था कि Bedroom के
अंदर और बाहर हमर रिश्ता कमाल का था, लेकिन अगर ऐसा था तो मोहित को Porn देखने की ज़रूरत क्यों महसूस हुई?
क्या
वो मेरे साथ संतुष्ट नहीं था? क्या वो मुझसे प्यार नहीं करता?
क्या
अच्छे सेक्स (Sex)
वालो बात सिर्फ रिश्ता निभाने के लिए किया गया दिखावा थी?
मेरे mind में ये सारे सवाल घूमने लगे। मैंने इस सन्दर्भ में अपनी कई सहेलियों से बात की। मैं उन्हें ये नहीं बता सकती थी की मैं मोहित के बारे में बात कर रही
थी, इसलिए मैं आम चर्चा करते हुए उनसे उनकी राय जानने की कोशिश की। उनमे से अधिक्तर को इस बात का अंदाज़ा नहीं था की लड़के गंभीर रिश्तों
में रहकर Porn
देखते हैं या नहीं।
मैंने उसे रिझाने की कोशिश अब पहले से
ज़्यादा की। हमने हर रात सेक्स (Sex)
करना शुरू कर दिया। लेकिन मेरे mind के एक कोने में ये सवाल फिर भी मुझे
परेशान करता रहा। ये सिलसिला कुछ दिन चल पाया और फिर
ज़िन्दगी सामान्य गति पर लौट आई।
Related link: सुहागरात | Sex Therapy | पूर्ण यौन तृप्ति | चरम सुख की प्राप्ति
ho sakta h...pron dekh kar sexx karta ho..jis se ousme josh aa jaye..aur poora maza le v de sake...
ReplyDelete