Search Anythings

Wednesday, 18 June 2014

Sex ka Dar aur Kuvari matayen

Sex का डर और कुंवारी माताएं
मनोरमा  और अमन हाई स्कूल से एक दूसरे से प्यार करते थे
लिंग के योनि में प्रवेश करने का डर बहुत सी महिलाओं के लिए Sex लगभग नामुमकिन बना देता है मनोरमा  और अमन हाई स्कूल से एक दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने 18 साल की उम्र में शादी कर ली मनोरमा  का पहला Sex Partner अमन ही था, और हालाँकि Sex मनोरमा  के लिए शुरू से ही तकलीफ और दर्द से भरा अनुभव था और शादी के तुरंत बाद ही वो गर्भवती (Pregnant) हो गयी थी उनकी बेटी के जन्म के बाद भी जब बैडरूम का अनुभव कुछ अच्छा न हो सका तो उन्होंने Doctor की सलाह ली स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मनोरमा  से कई प्रश्न करने के बाद निष्कर्ष निकला और कहा,"मनोरमा , क्या तुम्हे महसूस है की तुम अभी भी वर्जिन हो?"
आप सोच रहे होंगे की ये कैसे संभव है की मनोरमा  माँ बनने के बाद भी वर्जिन है? उनकी Doctor  ने पाया की उसे वजैनिस्मस है, जिसमे महिला के योनि के बाहर का भाग उसके Control से पर सिकुड़ जाता है जब किसी महिला को यह तकलीफ हो तो Sex बहुत पीड़ादायक महसूस बन जाता है और मांसपेशियों की अकड़न इसे और कठिन बना देती है
कुछ दुर्लभ मामलों में ये भी संभव है महिला गर्भवती (Pregnant) हो गयी जबकि वास्तव में लिंग योनि के भीतर प्रविष्ट नहीं हुआ था, लिंग के योनि के नज़दीक होने के कारण स्खलित हुआ वीर्य अंदर प्रवेश कर गया और गर्भ ठहर गया चिली में किये गए सर्वे के परिणाम काफी दिलचस्प हैं जिसमे पाया गया की 260 में से 10 महिलाओं की यही कहानी थी ये सभी महिलाएं गंभीर Relation में थी और अपने Partner के साथ Sex में कठिन होने के कारण Doctor  से मिली थी
वजैनिस्मस की वजह से होने वाली अकड़न वास्तव में प्रविष्ट होने से पहले की ही है- चाहे वो से के दौरान हो, या गयेनेकोलॉजिस्ट के परिक्षण के दौरान हो या फिर Sex के ख्याल मात्र से इस से जूझने वाली महिलाओं ने अक्सर कभी हस्तमैथुन भी नहीं किया होता
इस परेशानी की एक वजह है महिला के मन का डर कि जब उनका Partner लिंग को योनि के भीतर डालेगा तो असहनीय दर्द होगाकुछ महिलाओं में ये डर बिना Sex आज़माये ही बैठ जाता है उनकी धरना बन जाती है कि योनि का आकर लिंग के लिए बहुत छोटा है और इसलिए लिंग का प्रवेश दर्द का कारण बन जायेगा और कई बार सामाजिक रूढ़िवादिता के चलते Sex के बारे में सही जानकारी कि कमी इस रोग कि वजह बन जाती है
But इस तकलीफ से जूझ रही महिलाओं के लिए शुभ समाचार हैंइलाज जादू कि तरह काम करता है चिली के सर्वे में जो महिलाएं शामिल थी, Doctor सलाह के बाद उन् सभी महिलाओं का Sex जीवन साधारण हो गया
वजैनिस्मस का सही इलाज शारीरिक के साथ मानसिक उलझन को दूर करके ही संभव है भौतिक चिकित्सक महिलाओं को योनि कि मांसपेशियों कि अकड़न पर काबू पाने और दर्द से निजात पाने में सहायता कर सकता है वहीँ, मनोचिकित्सक Sex से जुडी सही और पूरी जानकारी देकर मन में अपने डर को ख़त्म करने में सहयोग कर सकता है
Related Links: चरम सुख की प्राप्ति | कामोद्दीपन चक्र | संभोग क्या है | यौन शिक्षा

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media