Search Anythings

Tuesday 18 February 2014

Surkshit sex kya hai

सुरक्षित Sex क्या है

सुरक्षित या प्रोटे‍क्टेड Sex  को ऐसी लैंगिक गतिविधि (सेक्सुअल एक्टिविटी) के रूप में समझा जा सकता है, जिसमें सभी सुरक्षात्मतक और निरोधात्मक उपायों को इंफैक्शन, सेक्सुअली ट्रांसमिंटेड डिजीजेज (एसटीडी) दूर रखने और गर्भधारण से बचाव हेतु अपनाया जाता है। यह आपकी अपनी भलाई और आपके Partner के स्वास्थ्य  के लिए सही है। विभिन्न  बैक्टीरियल, फंगल और वायरस सम्बन्धी संक्रमण (इंफेक्शन) असुरक्षित Sex  से फैल सकते हैं। हालांकि इनमें से ज़्यादातर संक्रमणों का उपचार किया जाना संभव है लेकिन दूसरी बीमारियां जैसे कि एचआईवी (एड्स उत्पन्न करने वाला वायरस) का कोई उपचार नहीं है और यह जानलेवा हो सकता है।

लैंगिक प्रसारित बीमारियां (सेक्सुअल ट्रांसमिंटेड डिजीजेज)

सेक्सुअली ट्रांसमिंटेड डिजीजेज (एसटीडी) प्रजनन अंगों, मुंह और गुदा आदि के लैंगिक सम्पर्क के ज़रिए फैलती हैं। एसटीडी से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं से उनके बच्चें में जन्म से पूर्व या जन्म के समय संक्रमण फैल सकता है। सुरक्षित Sex में विभिन्न विधियाँ और निरोधक उपाय शामिल हैं।………….

Read more click here

लैंगिकप्रसारित बीमारियां

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media