Search Anythings

Tuesday 18 February 2014

Shadishuda logon ke liye Sex Shiksha

शादीशुदा लोगों के लिए Sex शिक्षा

शादीशुदा लोगों को Sex शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसके अभाव में कई बार उनसे गलतियां हो जाती हैं। जिसमें से प्रमुख हैं अनचाहा गर्भ व यौनरोगSex की सही शिक्षा नहीं मिलने से शादीशुदा लोगों में सुरक्षित यौन संबंधों के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसकी कारण से वे यौन रोगों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में Sex शिक्षा ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। विश्व के सभी Sex विशेषज्ञों का मानना है कि लड़के-लड़कियों को युवावस्था से पहले ही Sex से संबंधित शिक्षा दी जानी चाहिए। युवावस्था के समय यदि लड़के-लड़कियों को Sex के बारे में सही जानकारी दी जाए तो उन्हें विवाहित जीवन में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और अपने अधूरे Knowledge के कारण विवाहित जीवन को बर्बाद करने से भी बच जाएगा।

India में शादी के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष मानी गई है। जब लड़की 18 वर्ष की हो जाती है तो उसे शादी के योग्य समझकर उसकी शादी कर दी जाती है। लेकिन Sex शिक्षा के अभाव में उसे कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या (Problem) से लड़ना पड़ता है। पिछड़े इलाकों में Sex शब्द का नाम लेना गलत समझा जाता है, जिसकी कारण से लड़कियों को Sex की सही शिक्षा नहीं मिल पाती है। लेकिन जैसे-जैसे लड़कियां शिक्षित होने लगी है वैसे-वैसे लड़कियों में Sex को लेकर फैली आवश्यता दूर होने लगी है। आज 50-55 प्रतिशत लड़कियां यह मानने लगी हैं कि महिलाओं के लिए विवाहित जीवन में Sex शिक्षा का होना बेहद आवश्यक है। यहां तक कि स्त्री-पुरुष दोनों ही इस बात को मानने लगे हैं कि विवाहित जीवन को सफल और सुखमय बनाने के लिए Sex शिक्षा कितना आवश्यक है।

Read more click here 

Sex Knowledge

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media