Swapan Dosh ko beemari nahi hai
स्वप्न
दोष (Night fall) कोई बीमारी नहीं है
मुझे
कई सवालों भरे मेल आए जिसमें से 60 फीसदी सवालों में
स्वप्न दोष बंद करने की जानकारी मांगी गई थी या फिर उसका कोई इलाज पूछा गया था कुछ
ने तो यहां तक बताया कि जिस डॉक्टर से वे इलाज करा रहा है उसकी दवा काफी महंगी है
कुछ उपाय बताएं कि स्वप्न दोष न हो... आदि-आदि... इससे यह पता चलता है कि आज की युवा
व किशोर पीढ़ी किस हद तक sex rog की शिकार है. ये
स्वप्न दोष जैसी सामान्य शारीरिक क्रिया को बीमारी मान लेते हैं और नीम हकीम इसी
का नाजायज फायदा उठा कर युवाओं को ठगते हैं. यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि
स्वप्न दोष कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह एक सामान्य शारीरिक क्रिया है. चूंकि शरीर
में वीर्य का सतत् निर्माण होता रहता है और शरीर से यह वीर्य बाहर सिर्फ तीन
तरीकों से आता है-
अब
यदि Sex व हस्तमैथुन (Masturbation)
द्वारा वीर्य शरीर से बाहर नहीं आता है तो सामान्यतौर पर यह स्वप्न दोष के तरीके
से शरीर से बाहर आता है. इसलिये जो लोग Sex या हस्तमैथुन (Masturbation) नहीं करते हैं या काफी अंतराल में करते हैं उन्हे स्वप्न दोष की शिकायत
हो सकती है. लेकिन यह सामान्य प्रक्रिया है. दरअसल जब किशोर में वीर्य बनने की
प्रक्रिया प्रारंभ होती है तो उससे बाह्य तौर पर जानकारी तो नहीं मिलती साथ ही जब
उसका शुक्राशय वीर्य से भर जाता है तो वह वीर्य बाहर आ जाता है जबकि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. Sex Knowledge के नजरिये से देखा जाय तो यदि आपके शरीर में
वीर्य बनना प्रारंभ हो गया है और आप Sex या हस्तमैथुन (Masturbation) नहीं करते उसके बाद यदि स्वप्न दोष नहीं होता तो यह चिंता की बात हो सकती
है.
इनके
अलावा कब्ज होने पर भी स्वप्न दोष हो सकता है लेकिन यह साधारण समस्या (Problem) है जो किसी भी योग्य चिकित्सक द्वारा कुछ दिनों में ही ठीक किया जा सकता
है……………
No comments:
Post a Comment