Search Anythings

Thursday, 20 February 2014

Homosexuality ek bimari

होमोसेक्सुअलिटी एक बीमारी

पश्चिमी देशों में होमोसेक्सुअलिटी, बार-बार नई स्त्रि‍यों और नए पुरूष को बदलना, समलैंगिक सुमुदाय होना, Partner बदलने की प्रवृति इत्यादि सभी आम बात है, लेकिन भारतीय समाज में यदि ऐसा कुछ भी होता है तो यह भारतीय संस्क़ति के खिलाफ माना जाता है हाल ही में होमोसेक्सुअलिटी को कानूनन मान्यता देने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया। हालांकि होमोसेक्सुअलिटी को एक बीमारी भी माना गया है। आइए जानें कैसे।

कई बार होमोसेक्सुअलिटी का कारण व्यक्ति के जींस भी होते हैं यानी जीन्स भी Sex आचरण को निर्धारित करता है। हमारे आचरण, व्यवहार इत्यादि हमारे जीन्स के कारण प्रभावी होते हैं।

ऐसा नहीं है कि होमोसेक्सुअलिटी का इलाज संभव नहीं है इसका इलाज है लेकिन हर परिस्थति में ऐसा संभव नहीं। यानी सबकी सिचुएशंस एक जैसी नहीं होती, इसीलिए होमोसेक्सुअलिटी के कारणों का पता लगाकर ही इसका इलाज संभव है।

दरअसल, होमोसेक्सुअलिटी या लेस्बियन होना कोई बुरी बात नहीं लेकिन इसे प्रकृति के विपरीत माना जाता है।………..

Read more click here

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media