Search Anythings

Thursday, 20 February 2014

Romance ko java kaise rakhe

रोमांस को जवां कैसे रखें

वैसे तो प्यार (Love) और रोमांस का कोई निश्‍चित दयारा नही होता। लेकिन रिश्‍ते में दोनों के लिए रोमांस की परिभाषा अलग होती हैं। इसलिए सबसे पहले यह समझना है बहुत जरूरी है कि आपके Partner की जरूरतें क्‍या हैं। रोमांस को जवां रखने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है एक दूसरे के लिए समय निकालना। इसके लिए एक दूसरे से बात करें, एक दूसरे की तारीफ करें या गिफ्ट दें इन सब चीजों से Partner का दिल जीता जा सकता है। इन छोटी-छोटी चीजों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपके Partner को लगे कि आप आज भी उनके उतने ही करीब है। रोमांस का मतलब यह नही है कि आप केवल Sex में ही शमिल है बल्कि Sex का मतलब Partner को गले लगाना, हाथों में हाथ लेना और अपने शब्‍दों से उनको बताना कि वह कितना महत्‍वपूर्ण है।साथ ही हमें इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि हफ्ते में ऐसा कुछ करकें उन्‍हें स्पेशल फिल करना, जो उनको अच्‍छा लगें।…………..

Read more click here
प्यार और रोमांस

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media