Search Anythings

Monday 17 February 2014

Garbhwastha men bhi sex labhdayak

गर्भावस्था में भी Sex लाभदायक

गर्भावस्था के दौरान हर मां को खास देखभाल की जरूरत होती है, ऐसे में वह अपने पति से Sex संबंध बनाने से भी बचती हैं। क्या गर्भावस्था के दौरान Sex करना चाहिए। क्या Sex संबंधों के दौरान होने वाले बच्चे को कोई हानि होती है। गर्भावस्था के दौरान Sex पोजीशन क्या होनी चाहिए। गर्भावस्था में Sex करते हुए शारीरिक स्फूर्ति आती है या नहीं। गर्भावस्था में Sex करते हुए क्या कुछ विशेष सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। इन तमाम सवालों को लेकर वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और चिकित्सकों में आज भी मतभेद हैं। लेकिन गर्भावस्था के दौरान लंबे समय तक Sex संबंधों से दूरी बनाना पति-बीवी के लिए मुश्किल भी होता है। आइए जानें क्या गर्भावस्था में भी Sex लाभदायक है।

गर्भावस्था के दौरान चिकित्सम अकसर महिला को Sex संबंध से दूर रहने की सलाह देते हैं और गाइनकॉलजिस्ट इंटरकोर्स के लिए खासतौर पर मना कर देते हैं।

कुछ अध्ययनों के मुताबिक, गर्भावस्था में भी Sex लाभदायक हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान इंटरकोर्स करने से इंटिमेसी का अहसास भी बढ़ जाता है।

Read more click here 

गर्भावस्था केदौरान Sex

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share to social media